Wish You Very Happy Baisakhi 2020 from Entire Team of Life 24 Into 7.
Happy Baisakhi 2020: बैशाखी या वैशाखी एक ऐसा पर्व है जो हर साल फसल आने की खुशी में मनाया जाता है। इस ढोल नगाड़ों के साथ नाच गाकर जश्न मानने का त्योहार बैसाखी 13 अप्रैल यानी सोमवार को मनाया जाएगा। बैसाखी का त्योहार एक फसल से जुड़ा त्योहार है, बैशाखी से सिख नववर्ष की शुरुआत भी मानी जाती है। बैशाखी का पर्व तो पूरे उत्तर भारत में मनाया जाता है कि लेकिन खासकर पंजाब औेर हरियाणा में यह मुख्य रूप से मनाया जाता है। इस त्योहार को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह और तैयारियां पंजाब में देखने को मिलती हैं। इस मौके पर गुरुद्वारा सजाए जाते हैं। गुरुवाणी और कीर्तनों का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर सिख समुदाय के लोग पवित्र नदियों व तालाओं में स्नान करते हैं। गुरुद्वारा में मत्था टेकने जाते हैं और कई जगहों पर लंगर भी आयोजित किए जाते हैं। इस मौके पर सुबह नगर कीर्तन भी निकाले जाते हैं।
खास बात यह है कि बैशाखी का पर्व सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह जी से भी जुड़ा हुआ है। दरअसल, साल 1699 में गुरु गोबिंद सिंह जी के नेतृत्व में बैसाखी के ही दिन खालसा पंथ की स्थापना भी हुई थी। खुशियों से जुड़े इस पर्व पर अगर आप इस साल लॉकडाउन की वजह से अपनों से दूर बैठे हैं तो निराश मत होइए। इस बैसाखी दूर बैठे अपनों को भेजिए ये खूबसूरत बैसाखी मैसेज जो दिलाएंगे उन्हें उनके अपनों की याद।
Happy Baisakhi 2020 – Wishes in Hindi
नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
बैसाखी की शुभकामनाएं

तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते
तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते
Happy Baisakhi 2020

तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते
तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते
Happy Baisakhi 2020

अन्नदाता की खुशहाली
और समृद्धि के पर्व
बैसाखी पर आप सभी को
ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां

बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई
बैसाखी की शुभकामनाएं

खालसा मेरो रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख है अंगा
खालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाई

नच ले, गा ले हमारे साथ,
आई है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर पूड़ी खा,
और न कर तू दुनिया की परवाह,
बैसाखी मुबारक हो!!
Happy Baisakhi

ओह खेतां दी महक,
ओह झूमरां दा नचना,
बड़ा याद आउंदा है,
तेरे नाल मनाया होया हर साल याद औंदा है,
दिल करदा है तेरे कोल आके वैसाखी दा आनंद लै लां,
की करां लॉकडाउन दी मजबूरी,
फिर वी दोस्त तू मेरे दिल विच रेहंदा हैं!
Happy Baisakhi

तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते
तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते
हैप्पी बैसाखी २०२० (Happy Baisakhi 2020)

ठंडी हवा का झौंका है,
पर तेरे बिना अधुरा है,
तुम लौट आओ हमनें खुशियों को रोका है,
बैसाखी की शुभकामनाएं।